news-details

सरायपाली : अवैध महुआ शराब का परिवहन करते दो गिरफ्तार.

1 मई को सिंघोड़ा पुलिस ने अवैध महुआ शराब का परिवहन करते दो लोगों पकड़ा है, जिनके पास से महुआ शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त कर कार्यवाही किया गया है.

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 06:30 बजे मुखबीर से सुचना मिला कि एक हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक CG 11 C 3076 में एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब रखकर बोईरमाल रोड में ग्राम रूढा की ओर आ रहा है.

सुचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया तथा मौके पर आरोपी अमित बेहरा पिता सहदेव बेहरा उम्र 44 साल से एक प्लास्टिक थैला के अंदर दो नग प्लास्टिक पन्नी में लगभग 05, 05 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये, एक काला कलर का हीरो होण्डा सीडी डिलेक्स क्रमांक CG 11 C 3076 कीमती 12000 रूपये कुल जुमला 14000 रूपये जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया.

इसी तरह पुलिस ने मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम परसकोल में एक व्यक्ति को लाल कलर के प्लेटिना CG 06 CV 3007 में अवैध रूप से हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि मुखबीर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति लाल कलर के प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CV 3007 में आते दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कंगालुकोंद पिता नानकू कोंद उम्र 50 साल अपने गाड़ी के डिक्की में एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरिकेन को छुपाकर महुआ शराब ले जा रहा था. जिसके डिक्की में 10 लीटर वाली एक प्लास्टिक जरिकेन के अंदर लगभग 08 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब भरी हुई कीमती 1600 रूपये, एक लाल कलर का प्लेटिना CG 06 CV 3007 कीमती 50000 रूपये कुल जुमला 51600 रूपये जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें