news-details

चार बार UPSC में फेल होने वाली लड़की पांचवीं बार में बनी अफसर, रैंक 258 लाकर लहराया परचम

पूजा राणावत ने लगातार 5वीं बार भी प्रयास किया और उस प्रयास में उन्हें सफलता मिली. पूजा जी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2017 की परीक्षा में भाग लिया और ऑल इंडिया 258वीं रैंक हासिल की. आज पूजा जी आईआरएस अफसर के पद पर कार्यरत है.

4 प्रयास में प्रीलिम्स भी नहीं कर पाईं क्लियर, नहीं मानी हार, 5वीं बार में बन गईं IRS : ये हैं आईआरएस पूजा राणावत. पूजा महाराष्ट्र के पुणे के गोडवाड़ दुजाना गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने यहीं से शुरूआती शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में एडमिशन लिया. यहां से उन्होंने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया.



रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स में डिस्टेंस मोड में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की.

पूजा राणावत का यूपीएससी में शुरूआती सफर आसान नहीं रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें शुरूआती 4 प्रयास में असफलता का सामना करना पड़ा. यहां तक कि वह चारों बार प्रीलिम्स भी नहीं क्लियर कर पाई थीं. लेकिन उनका हार न मानने का जूनून और मेहनत करने का जज्बा उनकी सफलता का कारण बना.

कहते हैं ना कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, पूजा के साथ भी ऐसा ही हुआ. 5वें प्रयास में जाकर उन्हें उनकी सालों की मेहनत का परिणाम मिला. पूजा ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2017 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 258वीं हासिल की और आईआरएस अफसर बनीं. वह वर्तमान में इनकम टैक्स विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें