news-details

महासमुंद : 0 से 05 वर्ष के बच्चो को पिलाई पल्स पोलियों की दवा

कोई बच्चा पोलियो खुराक से न छूटे - कलेक्टर

महासमुंद : कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा में पल्स पोलियों बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मलिक ने पल्स पोलियों बूथ पर उपस्थित बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई। जिले में आज रविवार 3 मार्च से 5 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु के 115403 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायी जाने का लक्ष्य है।
       
जिले में 1272 पोलियो बूथ पोलियो की खुराक देने स्थापित किए गए। इसके अलावा ट्रांजिट टीम तथा मोबाइल टीम गठित की गई। पल्स पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगाई गईं है। ज़िले के आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक शाला, उप-स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पतालों, मातृ शिशु अस्पतालों में पोलियो की खुराक पिलाई गई। कलेक्टर प्रभात मलिक ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलायें। अभियान आज 03 मार्च को पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के बाद सोमवार 04 मार्च एवं मंगलवार 05 मार्च को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक देकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलायेंगे। 

कलेक्टर ने इस बात के सख्त निर्देश दिए है कि कोई भी बच्चा दवा पीने से छूटने न पाए। पल्स पोलियो अभियान के लिए सभी खंड मुख्यालयों सहित बूथों में पोलियो वैक्सीन के पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम किए गए है। ज़िले में अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई । कोई भी बच्चा दवा पीने से ना छूटे इसका विशेष ख्याल रखकर ट्रांजिट व मोबाइल टीमें गठित की गई है। बाजार स्थल, कारखानों एवं खदानों में कार्यरत श्रमिक महिलाओं के बच्चों को पोलियो की खुराक देने के विशेष इंतजाम किए गए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में सफर के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने विशेष रूप से कर्मचारी तैनात करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उक्त अवसर पर डाॅ. व्ही.पी. सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुन्द, डाॅ. अरविन्द गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, नीलू घृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चों के पालकगण उपस्थिति रहें।




अन्य सम्बंधित खबरें