news-details

बृजमोहन के सामने उतरने से डरे विकास उपाध्याय! लोकसभा चुनाव का टिकट लौटाने दिल्ली पहुंचे...

छत्तीसगढ़ के सबसे दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता किसी को बताने की जरूरत नहीं है। बीते विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मार्जिन से जीतने वाले नेता बृजमोहन अग्रवाल ही है। खबर है कि इस लोकसभा चुनाव में 8 बार के विधायक के सामने कोई कांग्रेस प्रत्याशी लड़ने को तैयार नहीं हो रहा है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय का नाम भी जुड़ गया है। वे बृजमोहन अग्रवाल के सामने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। पार्टी ने उन्हें रायपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। कहा जा रहा है की विकास ये टिकट लौटाने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। पार्टी हाईकमान से मिलकर अपनी जगह वे किसी और को टिकट देने की विनती कह रहे हैं। विकास सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े नेताओं से मिलकर इस कोशिश में हैं कि उनका टिकट बस किसी तरह से रद्द कर दिया जाए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विकास 11 मार्च को होने वाली CEC की बैठक से पहले अपना टिकट वापस करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को वे रायपुर लौटने वाले थे, लेकिन अब तक बात न बन पाने के कारण वे दिल्ली में ही जमे हुए हैं।


आज जारी हो सकती है बची हुई लिस्ट

गौरतलब है कि, इस बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी 5 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा। उम्मीद है कि, आज रविवार को या सोमवार को बाकी के नामों की घोषणा हो जायेगी। उपाध्याय इस बैठक से पहले ही नाम बदलवाना चाहते हैं, ताकी नई सूची में रायपुर के लिए बदला हुआ नाम जारी किया जा सके।


अन्य सम्बंधित खबरें