news-details

छत्तीसगढ़ के सबसे प्राचीन शनि मदिर में चैत्र नवरात्र का पंजीयन प्रारंभ

सदर बाजार स्थित छत्तीसगढ़ के प्राचीन शनिदेव मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर नवग्रह शांति मनोकामना ज्योति कलश से होती है भक्तों की मनोकामना पूरी
 
9 अप्रैल 2024 को नवग्रह शांति मनोकामना ज्योति कलश के लिए होगा रजिट्रेशन
 
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर के सदर बाजार चुड़ी लाईन में बहुत ही प्राचीन शनिदेव जी का मंदिर स्थित है। यहाँ जो भी भक्तगण, श्रद्धालुगण भगवान शनिदेव जी की पूजा अर्चना करने आते हैं, भगवान उनके कष्टों को दूर कर उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। यहाँ पर मान्यता है कि चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर जो भी भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने व ग्रहशांति हेतु नवग्रह शांति मनोकामना ज्योति कलश स्थापना करते हैं उनकी मनोकामना भगवान शनिदेव शीघ्र पूर्ण करते हैं।

 चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर भक्तों को पूर्व ही सूचित किया जा रहा है कि 09 अप्रैल 2024 को नवग्रह शांति मनोकामना ज्योति कलश के लिए रजिट्रेशन किया जायेगा, जिसमें तेल ज्योत घी ज्योति मंदिर में पंजीकृत कराकर पावती ली जा सकेगी।





अन्य सम्बंधित खबरें