news-details

महासमुंद : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयुर्विद्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महासमुंद : संचालनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में प्रति माह राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयुर्विद्या कार्यक्रम का संचालन महासमुंद में आयुष विभाग द्वारा किया जाता है। आयुर्वेद व योग के माध्यम से इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के उपाय, दिनचर्या, ऋतुचर्या, प्रकृति परीक्षण व तनाव प्रबंधन आदि विषयों पर विशेष रूप से जागरूक किया जाता है।

आयुर्विद्या कार्यक्रम जिला महासमुंद में शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक महासमुंद में पदस्थ डॉ. सर्वेश दूबे द्वारा किया जाता है। अक्टूबर माह 2023 से यह कार्यक्रम संचालित है। विगत वर्ष इस कार्यक्रम में 17 व्याख्यान व 1 योग शिविर आयोजित करके 1207 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया था। विद्यार्थियों में औषधियों की पहचान, प्रकृति के अनुसार कैरियर सेलेक्शन व परीक्षा आदि के तनाव के प्रबंधन आदि की जानकारी दी जाती है। मादक पदार्थों से आज के किशोरों को कैसे दूर रखा जाए , ऐसे विषयों पर व्याख्यान दिया जाता है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयुर्विद्या का संचालन प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। 12 व 13 अप्रैल 2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक महासमुंद में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सर्वेश दूबे द्वारा आयुर्विद्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग चिकित्सक डॉ. बबीता भगत द्वारा योग आदि की जानकारी दी गई। नर्सिंग सिस्टर मेरी रोस खाखा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
 
स्कूल की प्राचार्य अमी रूफस, अध्यापिका नेहा दूबे, कल्याणी सोनकर, कृति थवाईत, अध्यापक ऋतुराज देवांगन व अन्य अध्यापक गण का सहयोग इस कार्यक्रम के संचालन में प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में लाभार्थियों की कुल संख्या 121 रही।




अन्य सम्बंधित खबरें