news-details

बसना : भूकेल में इंद्रदेव पूजा व दो दिवसीय रामायण मानस गान का आयोजन 01 मई से

बसना विकासखंड के ग्राम भूकेल में गांव की सुख-समृद्धि, शांति और आपसी भाईचारे के लिए इंद्र देव पूजा एवं दो दिवसीय रामायण कथा मानस गान का आयोजन 01 मई 2024 से 04 मई 2024 तक ग्रामवासियों द्वारा किया जावेगा। जिसमें बैशाख कृष्ण पक्ष 08 बुधवार 01 मई 2024 को ग्राम पुरोहित पं. करूणाकर दास मोहका सानिध्य में मंगल कलश स्थापना के साथ संध्या इन्द्र देव पूजन और रात्रि भागवत कार्यक्रम आयोजन किया जावेगा। बैशाख कृष्ण पक्ष 09 गुरुवार 02 मई 2024 को सुबह इंद्र देव पूजा विसर्जन कर अपह्रान्त 10 बजे कलश स्थापना व देव पूजन कर जय मां सरस्वती मानस मण्डली ग्राम भूकेल, श्री तुलसी मानस मण्डली, ग्राम सांई सरायपाली लालकुमार पारेश्वर एवं टीम, खोलबाहरा दास महंत मानस मण्डली ग्राम-टाटा सरसींवा और आंचल मानस मण्डली ग्राम रिकोकला लड़की पार्टी रामचरित मानस गान का रसपान करायेंगी, बैशाख कृष्ण पक्ष 10 शुक्रवार 03 मई 2024 को जय मां सरस्वती मानस मण्डली ग्राम भूकेल, श्री तुलसी मानस मण्डली ग्राम सांई सरायपाली लालकुमार पारेश्वर एवं टीम, खोलबाहरा दास महंत मानस मण्डली, ग्राम-टाटा सरसींवा और दीप ज्योति मानस मण्डली ग्राम धनोरा जिला बलोद लड़की पार्टी रामचरित मानस गान का रसपान करायेंगी और बैशाख कृष्ण पक्ष 11 शनिवार 04 मई 2024 को प्रातः विसर्जन कर कार्यक्रम का समापन किया जावेगा। ग्राम पंचायत के सरपंच सीडी बघेल सहित आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को शामिल होकर पुण्य का भागीदारी बनने की अपील की है।




अन्य सम्बंधित खबरें