news-details

सांकरा : होटल के सामने महुआ शराब बेचते, एक व्यक्ति गिरफ्तार

सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम कोड़ा कटेल में अपने होटल के सामने बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहे एक व्यक्ति को 08 लीटर कीमती 1600 रुपये के हाथ भठ्ठी महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सांकरा थाना प्रभारी नरेन्द्र राठौर ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ महुआ शराब, गांजा नशीली दवाई की तस्करी रोक लगाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। 

इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोड़ा कटेल में एक व्यक्ति अपने होटल के सामने महुआ शराब बिक्री के लिए रखने की सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी शंख कुमार साहू पिता पुस्तम साहू उम्र 48 वर्ष निवासी माटीदरहा को पकड़कर उसके पास से बिक्री के लिए रखे 10 लीटर प्लास्टिक जरकिन में करीब 08 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब किमती 1600 रूपये को जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित पूरी पुलिस टीम का योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें