news-details

महासमुंद : जुआ खेलने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद तीन लोगों ने की मारपीट.

महासमुंद के वार्ड नंबर 15 में जुआ खेलने की बात को लेकर हुए वाद विवाद के बाद रंजिश रखते हुए तीन लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

राजमिस्त्री का काम करने वाले राजू ध्रुव ने पुलिस को बताया कि 13 जून 2024 के शाम करीबन 4 बजे वह अपने घर में खाना खा रहा था, उसी समय गोविंद ध्रुव, रवि बुन्देला एवं हरि महराज जिनके साथ करीब 06-07 माह पूर्व जुआ खेलने की बात को लेकर वाद विवाद हुआ था. उसी बात की रंजिश के चलते तीनो राजू के घर के पास आकर उसे देखकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ एवं मुक्का से मारपीट किये. गोविंद ध्रुव अपने हाथ में रखे लोहे का चाकूनुमा औजार से राजू को मारा, जिससे उसे चोट आई.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 324-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें