news-details

महासमुंद : पता पूछने के बहाने जेब में रखे मोबाइल और नगदी रकम लेकर फरार, तीन अज्ञात पर मामला दर्ज.

महासमुंद के मचेवा तालाब के पास एक 18 वर्षीय युवक से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने जबरन बल पूर्वक मोबाइल व जेब में रखे 50 रुपये निकल लिया और फरार हो गए. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु देवांगन फारेस्ट कांलोनी महासमुंद से सुरभि कांलोनी मचेवा की ओर अपने नव निर्मित मकान को देख रेख हेतु निकला था, इसी दौरान सुरभि कालोनी मचेवा तालाब के पास बंजारी मंदिर के आगे 3 लोगो ने रोककर पता पूछा एवं पता पूछते हुए हिमांशु के जेब मे रखे मोबाईल मूल्य लगभग 10 हजार रूपये एवं जेब मे रखे 50 रूपये को बलपूर्वक चोरी कर फरार हो गया. जिसपर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 356, 34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें