news-details

मोहरेंगा गांव की महिला 14 जून से लापता

रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के मोहरेंगा गांव से एक महिला 14 जून दोपहर करीब 2 बजे से लापता है. वह बिना बताए घर से कहीं चली गयी है. महिला का नाम यामिनी निर्मलकर उम्र करीब 22 वर्ष है. परिजनों ने आसपास एवं रिश्तेदारों के घर पर खोजबीन की पर कोई पता नहीं चल पाया.

वह नीला रंग का सलवार सूट पहनी है. हिंदी व छत्तीसगढ़ी बोलती है. लापता महिला के पति अक्षय निर्मलकर ने खरोरा थाना में गुमशुदगी की दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें