news-details

पिथौरा : अज्ञात वाहन की ठोकर से दो की मौत

पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम जंघोरा में अज्ञात वाहन की ठोकर से दो की मौत होने पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 26 जून 2024 को भतीजा ईश्वर निषाद एवं सुमन यादव दोनों मोटर सायकल क्रमांक CG 04 DD 2736 में व्यक्तिगत काम से पिथौरा गये थे. तथा पिथौरा से घर ग्राम कौहाकुडा वापस आ रहे थे कि करीब शाम 5 बजे रामदर्शन पब्लिक स्कूल जंघोरा के पास कोई अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ईश्वर निषाद के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे ईश्वर निषाद एवं मोटर सायकल में सवार सुमन यादव को सिर में आई चोटो के कारण मृत्यु हो गया.

मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 304-A-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें