news-details

एक्ट्रेस हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट कर कहा- मैं मजबूती से लड़ रही हूं

नई दिल्ली। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर है।एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने पुष्टि की है कि हाल ही में उन्हें पता चला कि वह स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं। शुक्रवार को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के साथ दिल दहला देने वाली खबर साझा की।

हिना खान ने लिखा पोस्ट

आगे हिना ने लिखा- ‘मैं अपने फैंस से इस समय में प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की रिक्वेस्ट कर रही हूं। मैं आपके प्यार की सराहना करती हूं। इस निगेटिव जर्नी में आपके पर्सनल एक्सपीरियंस और सपोर्टिव सजेशन मेरे लिए पूरी दुनिया है। मेरी फैमिली और मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हैं। हमें उम्मीद है कि मैं इससे बाहर निकलेंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं इससे पूरी तरह से हेल्दी होकर निकलूंगी। कृपा आपका प्यार और दुआएं भेजें।’

फैंस और दोस्तों ने हिना खान के लिए की दुआ

हिना खान के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं और एक्ट्रेस को मजबूत बने रहने और उनकी सलामती की दुआ की है। हिना के पोस्ट पर जय भानुशाली, हेली शाह, आशका गोराडिया, सायंतनी घोष, रोहन मेहरा, अंकिता लोखंडे, अदा खान, आमिर अली और गौहर खान सहित कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है और एक्ट्रेस को हिम्मत दी है।



हिना ने पोस्ट करके लिखा- 'मैं सभी अफवाहों को एड्रेस करना चाहती हूं। मैं अपने फैंस और जो मुझसे प्यार करते हैं और केयर करते हैं उन्हें कुछ जरुरी न्यूज बताना चाहती हूं कि मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। इस चैलेंजिंग बीमारी के बावजूद मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं ठीक कर रही हूं। मैं मजबूत, दृढ़ निश्चय और इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं। मेरा इलाज शुरू हो गया है।मैं इससे लड़ने के लिए जो जरुरी है वो सबकुछ करने के लिए तैयार हूं।'






अन्य सम्बंधित खबरें