news-details

बागबाहरा : प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला खुशरूपाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव

हेमसागर यादव। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक शाला खुसरुपाली और उच्च प्राथमिक शाला खुसरूपाली के संयुक्त तत्वाधान में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला समिति के अध्यक्ष गोविंद चक्रधारी अध्यक्ष के रूप मेंश्री राजू यादव विशेष अतिथि संकुल समन्वयक श्री देवलाल सिन्हा सर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभ आरंभ माता सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ। कार्यक्रम में 1ली और 6 वी के नव प्रवेशी बच्चो का गुलाल लगा कर स्वागत किया गया।

उनको पुस्तक और गणवेश का वितरण किया गया। साथ में सभी को जलेबी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया। सभी अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में बच्चो को बहुत बधाई दी । समन्वयक देवलाल सिन्हा के द्वारा निशुल्क शिक्षा के अंर्तगत निशुल्क किताब निशुल्क गणवेश छात्रवृत्ति जाति प्रमाण आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। शाला परिवार खुशरूपाली द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

सभी बच्चो और शिक्षको को नए सत्र के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानपाठक प्रेमचंद डडसेना ने बताया गया कि प्रवेश लक्ष्य 33 के बजाय 36 बच्चो का प्रवेश किया गया। विगत वर्ष में शाला द्वारा प्राप्त उपलब्धि और नए सत्र के लक्ष्य के बारे में बताया गया।

उपस्थित पालकों को बच्चो की नियमित उपस्थिति, बच्चो के जाति प्रमाणपत्र, वृक्षारोपण कार्यक्रम बच्चो को छात्रवृत्ति हेतु बैंक खाता और नेवता भोज की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

कार्यक्रम विध्यालय के शिक्षक धीरज तिवारी, उषा चंद्राकर, PS खुशरूपाली के प्रधानपाठक शी जीनाथ बरीहा, विष्णु बंजारे पालकों में लीला बाई, केशरी, पानो ठाकुर, दसमत बाई ठाकुर, मथुरा ,तारा बाई, भानु चक्रधारी, कमल कुमार ठाकुर, जगन्नाथ, रामखिलावन पटेल, रमेश ठाकुर, बेदलाल चंद्राकार, नरसिंग आदि उपाथित रहे। पूरे कार्यक्रम।का संचालन प्रेमचंद डडसेना द्वारा किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें