सरायपाली : विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के घर से सोने-चांदी और नगद रकम की चोरी
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के घर से सोने-चांदी और नगद रकम चोरी की खबर सामने आई है. किसी अज्ञात ने घर घुसकर 2लाख 68 रुपये के गहने व नगद रकम चोरी कर ली.
विद्युत विभाग सरायपाली में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत सुरेश कुमार साहू पिता स्व. झुमुकलाल साहू उम्र 43 वर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह विनायक विहार वार्ड क्रमांक 13 सरायपाली में किराए के मकान में पिछले 01 वर्ष से परिवार सहित रहा है.
5 सितम्बर को उसकी पत्नि तिजा पर्व वास्ते अपने मायके बालोद गई है तथा सुरेश अपने निजी कार्य से संध्या 06 बजे लगभग सम्बलपुर उड़ीसा गया था. 06 सितम्बर 2024 को प्रात: 3 बजे घर लौटा तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का गोदरेज ताला टूटा हुआ था. बेडरूम में रखे सामान बिखरा हुआ पड़ा था.
इसके अलावा अन्य दो कमरों में रखे सामान तितर-बितर बिखरा पड़ा हुआ था. घर में रखे गोदरेज आलमारी के लॉकर में रखे नकदी 50 हजार रूपये एवं 03 नग सोने का सिक्का वजनी 20 ग्राम कीमती 80,000 रूपये, पुरानी इस्तेपाली, 01 नग सोने का चैन वजनी 10 ग्राम कीमती 40,000 रूपये, 01 नग सोने का मंगलसूत्र वजनी 07 ग्राम कीमती 28000 रूपये, 01 जोड़ी सोने का कान का टॉप वजनी 10 ग्राम कीमती 40000/रूपये, 04 जोड़ी चांदी का पायल वजनी 400 ग्राम कीमती 20000/रूपये, 01 नग चांदी का सिक्का वजनी 100 ग्राम कीमती 10000/रूपये जुमला कीमती 268000/रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.