बसना : चोरी की खबर के बाद नगर में हड़कंप, पुलिस ने अपराध दर्ज कर शुरू की मामले की जाँच।
कल सुबह बसना नगर में चोरी की एक खबर से पूरे नगर में हड़कंप मच गया। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस के कई बड़े अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस की कार्यवाही देख नगर में यह अफवाह उड़ गई की नगर के व्यस्ततम मार्ग से करीब दो से तीन करोड़ की चोरी हुई है जिसमें नगदी रकम और सोने के जेवरात दोनों शामिल है।
जबकि पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार यह चोरी 5 लाख की बताई गई है।
वार्ड नं 03 जगदीशपुर रोड बसना का निवासी प्रार्थी दिनेश कुमार अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि सरायपाली में उनका अन्नपुर्णा राईस इंडस्ट्रीस के नाम से
राईस मील। और वे अपने सरायपाली के राईस मील में काम से आना जाना करते हैं।
प्रार्थी ने बताया कि 9 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ घर मे ताला लगाकर नागपुर गए थे। और 12 जनवरी को घर वापस आते समय घर में काम करने वाली प्रेम कुमारी बंजारा को फोन करके कहा कि मैं घर वापस आ रहा हूं घर की साफ सफाई करके रखना तब वह घर गई।
इसके बाद वहां से करीबन 06-00 बजे प्रेम कुमारी ने प्रार्थी दीपक की पत्नी सरिता अग्रवाल को फोन कर बताई कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद दीपक को इस बात की जानकारी होने पर शाम करीबन 06-30 बजे के आसपास घर पहुंचकर देखा तो उसके घर के मेन गेट के लकडी का दरवाजा कुंदा टुटा हुआ था।
इसके बाद दीपक ने अपने परिवार के लोगो को खबर कर घर के अंदर जाकर देखा तो नीचे फ्लोर के सभी कमरे की आलमारिया खुली तथा सभी सामान बिखरे पडे थे। लाकर रूम का कुंदा टुटा हुआ पाया तथा अंदर रखे आलमारी टुटा हुआ मिला।
प्रार्थी ने बताया कि उक्त आलमारी में रखे ज्वेलरी व नगदी रकम लगभग 5,00,000 (पांच लाख रूपये) नही था। जिसे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी ने बताया कि चोरी हुये ज्वेलरी एवं नगदी रकम एवं सामान के संबंध में जानकारी सरिता अग्रवाल के वापस आने के बाद हो पायेगी एवं उसकी लिस्ट पृथक से प्रस्तुत की जाएगी।