CG : मेला देखने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या
बिलासपुर। जिले के मदकू दीप मेले में एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करण यादव, निवासी किरना के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। ये मुरा मामला थाना सरगांव क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करण मेला घूमने मदकू दीप गया था, जहां कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। इसी दौरान आरोपियों ने करण पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। मंगलवार को सिम्स मर्क्युरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक करण यादव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
आपको बता दें इस वारदात ने मदकू दीप मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप यह भी लग रहा है कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती नहीं थी, जिसके चलते ऐसी घटनाएं घट रही हैं।