महासमुंद : कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश जन चौपाल में प्राप्त हुए 20 आवेदन
जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की मांगों व समस्याओं को गौर से सुना। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जन चौपाल में आम जनों ने अपनी अलग अलग समस्याओं को लेकर कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपे। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम भोरिंग की कमला बाई धीवर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु, ग्राम चिरको के कौशिक यादव ने भूस्वामी के भूमि का फर्जी पंजीयन की जांच कराने, ग्राम धनसुली की आरती शर्मा ने आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।
इसी तरह बागबाहरा अंतर्गत ग्राम बाम्हनडीह की बिन्दु यादव ने आवास निर्माण में अवरोध एवं प्रताड़ना की शिकायत को लेकर तथा महासमुंद के डॉ. पी.के. लाल ने अनियंत्रित ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इसके साथ ही आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।