महासमुंद : रबी सिंचाई वर्ष 2024-25 के लिए इन गांव में जल प्रदाय किया जाएगा ।
रबी सिंचाई वर्ष 2024-25 के लिए केशवा नाला जलाशय (मध्यम परियोजना) से जल प्रदाय करने हेतु कृषकों द्वारा निरंतर मॉग की जा रही है। वर्तमान में जलाशय में 7.99 मिलियन घन मीटर जल उपलब्ध है जो कि कुल जल भराव का 44.76% है।
कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अजय खरे ने बताया कि जलाशय से 80 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी हेतु ग्राम चरौदा-20 हे , पड़कीपाली-08 हे ,कसहीबाहरा-28हे, तेलीबांध-12 हे एवं हाड़ाबंध-12 हेक्टेयर जल प्रदाय किया जाएगा ।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें