news-details

महासमुंद : सोलर पैनल को तोड़फोड़ कर एल्युमीनियम की पट्टी और लोहे के एंगल की चोरी

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम साराडीह के खेत में लगे सोलर पैनल को किसी अज्ञात ने तोडफोड कर एल्युमीनियम की पट्टी और लोहे के एंगल चोरी कर ली. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

भारत लाल साहू पिता स्व0 पुनीत राम साहू निवासी ग्राम साराडीह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी कृषि भूमि खसरा नं. 183 रकबा 1 एकड़ 75 डिसमील ग्राम साराडीह रा0नि0मं0 बरोण्डा बाजार तहसील व जिला महासमुंद में स्थित है जो राजस्व रिकॉर्ड में भारत के पिता पुनीत राम साहू वल्द सीताराम साहू के नाम पर दर्ज है.

भारत ने बताया कि उनके द्वारा उक्त भूमि में कृषि विभाग से अनुदान प्राप्त कर कृषि कार्य हेतु सोलर पम्प लगाया गया है, जिसे कोई अज्ञात चोर क्षतिग्रस्त कर उसके एल्युमीनियम पट्टी एवं लोहे का एंगल चोरी कर ले गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 20000 रूपये है. सोलर पैनल को तोडफोड कर क्षतिग्रस्त करने से लगभग 90000 रूपये का नुकसान हुआ है. उक्त घटना की जानकारी भारत को 05 सितम्बर 2024 को अपने खेत में फसल देखने के लिए जाने पर हुई.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS, 324(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें