news-details

महासमुंद - सामुदायिक भवन को लेकर ग्रामीण आपस में भिड़े

महासमुंद। जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली के ग्रामीण आपस में भिड़ गए है, वहीँ विवाद के बाद एक गुट पहुंचा थाने पहुंच गया और दूसरा गुट एसपी कार्यालय पहुंचा।


हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले के ग्राम डुमरपाली में सामुदायिक भवन को लेकर सरपंच और निषाद समाज ने खल्लारी थाना पहुंच कर सामाजिक भवन को गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माणधीन भवन को रीखीराम सिन्हा, माखन सिन्हा, संतोष सिन्हा, भूषण सिन्हा, रोहित सिन्हा मोहित सिन्हा तोड़ कर फरार होने का आरोप लगा हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

 

वहीं दूसरे गुट के सैकड़ों महिला पुरुष एसपी कार्यलय पहुंच कर एसपी से न्याय की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है और बताया है कि खसरा नंबर 310 में गांव के नंद कुमार निषाद गांव के लोगों को आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं। एक ही दिन में भवन का सरपंच द्वारा निर्माण करवाया गया और खुद के लोगों द्वारा भवन को तुड़वाकर झूठा एफआईआर करवाने निषाद समाज के लोगों को लेकर थाना पहुंच गया है। ग्रामीणों से एसपी से न्याय की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें