CG: स्कूल बस और बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
रायपुर। जिले से लगे तिल्दा नेवरा में सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहाँ पर जेबी स्कूल की बस और एक मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई। यह घटना गिड़लानी पेट्रोल पंप के पास खरोरा तिल्दा मार्ग पर हुई, जब स्कूल बस बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस आ रही थी। मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे। टक्कर के बाद, पुलिस ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
डॉक्टरों ने ईश्वर साहू, जो कि ग्राम खपरी कला के निवासी थे, को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, और उसे गंभीर अवस्था में मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें