सरायपाली : भाजपा समर्थित प्रत्याशी बनाये जाने हेतु कुमारी भास्कर ने दिया आवेदन, इस क्षेत्र से लड़ना चाहती हैं चुनाव.
5 वर्ष सरायपाली जनपद की अध्यक्ष रहने के बाद अब कुमारी भास्कर ने सरायपाली क्षेत्र क्रमांक 14 जिला पंचायत सदस्य बनने हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है.
भाजपा नेत्री कुमारी भास्कर ने इसके लिए बलौदा मंडल अध्यक्ष को भाजपा समर्थित प्रत्याशी बनाये जाने हेतु आवेदन किया है. जिला पंचायत सदस्य हेतु क्षेत्र क्र. 14 को अनुसूचित जाति महिला हेतु आरक्षण मिला है. जिसमे जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली कुमारी धनेश्वर भास्कर ने अपने मंडल अध्यक्ष नीलाम्बर तांडी से बलौदा जाकर भेंट मुलाकात कर क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बनाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है.
कुमारी भास्कर भारतीय जनता पार्टी की एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता है, सरायपाली के जनपद अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने कई विकास के कार्य किए हैं. इस दौरान वह हमेशा से चर्चा में रही हैं. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान कई बार इन्हें जनपद अध्यक्ष के पद से हटाने का भी प्रयास किया गया लेकिन विरोधी इसमें नाकाम रहे. निश्चित इस क्षेत्र से कुमारी भास्कर को प्रत्याशी बनाए जाने पर उनका पलड़ा भारी रहेगा.