news-details

महासमुंद : 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा - महतारी वंदन योजना में शिकार बनाया जा रहा है

महासमुंद। आज जिले के पांचों ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संयुक्त मंच के बैनर तले आज एक बजे कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी तरह के अभाव के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का काम कर रही है। बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महतारी वंदन योजना में शिकार बनाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया गया हैं।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ के 3 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें