महासमुंद : फिल्मी स्टाइल में कट्टे की नोक पर लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद : फिल्मी स्टाइल में बस के आगे मोटर साइकिल अड़ा कर कट्टे की नोक पर बस ड्राइवर से लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को साइबर सेल और सरायपाली पुलिस ने दो देशी कट्टा, 17 नग जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
हम आपको बता दें कि सरायपाली थाना क्षेत्र के झिलमिला चेक पोस्ट के पास 12 सितंबर की रात्रि 8.30 बजे करण बेहरा पिता संजय बेहरा, सोनू पासवान पिता पप्पू पासवान भानपुरी निवासी, बबलू ऊर्फ मोहसिन खान पिता मोहम्मद साहेब सरायपाली निवासी और बिट्टू उर्फ मोहम्मद हुसैन पिता महोम्मद अमीन ने रायपुर से बड़गड़ उड़ीसा जा रही बस के आगे अपनी दो मोटर सायकल अड़ा कर ड्राइवर सौखी लाल दास को उतार कर उस पर कट्टा तान दिया और ड्राइवर के पास रखे 12 हजार और एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे जिसे गिरफ्तार भादवि की धारा 309(6) बी एन एस और 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।