news-details

बागबाहरा : संकुल केंद्र देवरी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन

हेमसागर यादव. संकुल केंद्र देवरी में 6 जुलाई शनिवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव , शिक्षकों का समीक्षा बैठक एवं रसोईया प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री नरोत्तम साहू, सरपंच श्री मुंशीलाल साहू एवं संकुल प्राचार्य श्री डी एस टंडन सर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संकुल समन्वयक श्री मनोज चक्रधारी द्वारा विभागीय जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया। शिक्षकों को शाला संचालन, विभिन्न पंजियों का संधारण, बालवाड़ी, एमडीएम, FLN ,LOS,SMC, चर्चा पत्र CWSN,SDP एवं जाति प्रमाण पत्र पूर्ण करने आदि की जानकारी दी गई। तत्पश्चात समस्त रसोईया को भोजन बनाते समय स्वच्छता, पोषण एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसने निर्देशित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरोत्तम साहू जनपद सदस्य ने बच्चों को ध्यान लगाकर पढ़ने नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु आशीर्वचन प्रस्तुत किए। सरपंच श्री मुंशीलाल साहू ने बच्चों और शिक्षकों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिए।
             

 मुख्य अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को मुंह मीठा कराकर, पुस्तक, गणवेश वितरण कर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।

अंत में वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां का नाम आयोजित किया गया।

अंत में आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य श्री डी एस टंडन द्वारा किया गया उनके द्वारा सभी शिक्षकों को अनुशासित एवं नियमित रहकर अध्यापन कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।


उक्त कार्यक्रम में संकुल केंद्र देवरी के समस्त शिक्षकगण बलराम चंद्राकर, हूमेलाल साहू, मीनालाल साहू, नूतन चंद्राकर, दीपक कुमार साहू, भागवत टंडन, ज्ञानिक सिंह दीवान, ओमकुमार दीवान, नोहरदास महिलांग, श्रीमती कंचन जांगड़े, सत्यकुमार बरिहा, नेतराम साहू, नंदकुमार साव, ईश्वर दीवान, सुश्री दीपा महार, घनश्याम अहिर, धनसिंग सिन्हा, श्री भावसिंह ध्रुव, रामेश्वरी साहू, सीमा ठाकुर, आनंद व्यवहार, संजय बारसागडे, नीलू सोनी, आशीष दीवान , उदेश्याम यादव, देवानंद चंद्राकर, टेसराम पटेल, राजीव साहू प्रधानाचार्य शिशु मंदिर देवरी समस्त स्टाफ सभी शिक्षकगण, रसोईया आदि उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें