news-details

महासमुंद : रिटायर्ड व्याख्याता के घर से सोने-चाँदी सहित नगद रकम की चोरी

क्लब पारा महासमुंद में सेवा निवृत्त व्याख्याता के घर से सोने-चाँदी सहित नगद रकम चोरी की खबर सामने आई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.  

क्लब पारा महासमुंद निवासी खिलावन राम चन्द्राकर पिता स्व. हीराधर चन्द्राकर उम्र 75 वर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की वह सेवा निवृत्त व्याख्याता है. क्लब पारा में उनके स्वयं का एक मंजिला मकान है, प्रथम तल में खिलावन और उसकी पत्नि रहते हैं एवं भूतल का कमरा किराया में दिये हुए है, जिसमें किरायादार अजय भूतडा एवं उनकी पत्नी रहते हैं. जो कि अधिकत्तर बाहर रहते है. 4 जुलाई को शाम करीबन 5 बजे खिलावन और उसकी पत्नी मकान में ताला लगाकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल ग्राम गांजार बागबाहरा गये थे. किरायदार भी बाहर गये हुए हैं. इसलिए उनके मकान मे ताला लगा हुआ था.

6 जुलाई को शाम 06:30 बजे खिलावन अपने परिवार के साथ वापस आया तो देखा की उनके घर में बड़ा लोहे का दरवाजा गेट लगा है, जिसमें ताला लगा हुआ था. खिलावन ने अपनी चाबी से खोलने का प्रयास किया मगर ताला नहीं खुला. खिलावन ने अपने पुत्र हिमान्शु चन्द्राकर के सहयोग से ताला तोड़ा और अंदर जाकर देखे तो नीचे किरायदार का कमरा खुला हुआ था एवं ऊपर का हाल का दो ताला खुला हुआ (दरवाजा) था. घर के अंदर बेडरूम मे सामान बिखरा हुआ था. घर मे रखे आलमारी खुले हुये थे.

चेक करने पर पाया गया कि आलमारी मे रखा हुआ एक जोड़ी सोने का टॉप्स वजनी 3.84 ग्राम कीमती 19,200 रूपये, एक नग सोने का छल्ला वजनी 3.180 ग्राम कीमती 8600 रूपये, एक नग सोना छल्ला वजनी 3.150 ग्राम कीती 8950 रूपये, एक नग सोना छल्ला वनजी 4.330 ग्राम कीमती 13500 रूपये, एक नग सोने की अंगुठी वजनी 2.470 ग्राम कीमती 11362 रूपये तथा एक नग चांदी का पायल 59.5 ग्राम कीमती 4165 रूपये एवं कुछ नगदी रकम 15,000 रूपये गायब थे जिनकी कुल कीमती लगभग 80,777 रूपये है. संभवत: कुछ अन्य सामान भी चोरी हुए होंगे. किरायादार का भी पेटी एवं दो आलमारी खुला हुआ था.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें