news-details

सरायपाली : अमरकोट में न्योता भोज व एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम रखा गया

भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामता पटेल व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचन्द्र मांझी की उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक,उच्च प्राथमिक व हायर सेकेंडरी स्कूल अमरकोट में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शाला परिसर में काजू पेड़ का पौधरोपण किया गया एवं उस पौधे की देखभाल करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया।इसके पश्चात कामता पटेल के द्वारा स्कूल के छात्र - छात्राओं को न्योता भोज दिया गया। जिसमें खीर, पूड़ी , जलेबी और मौसमी फलों जैसे पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को नशापान से दूर रहने और हमेशा पौष्टिक भोजन लेने की बात कही। 

बच्चों को सम्बोधित करते हुए मांझी सर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के इस तरह स्कूल आते रहने से स्कूल की छोटी- बड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाता है।स्कूल में हमेशा सक्रिय रहने व बच्चों को न्योता भोज देने पर उन्होंने पटेल जी को धन्यवाद देते हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।इस अवसर पर संकुल प्रभारी नारायण भोई, संकुल समन्वयक कैलाश पटेल, प्रधानपाठक द्वय झसकेतन पटेल व उत्तरा कुमार दीवान तथा जितेंद्र पटेल, धनीराम साव, जयप्रकाश पटेल, वीणा पटेल , हेमन्त दीवान , बासुदेव पटेल,श्रवण बरिहा, किरण पटेल, चैतराम पटेल, प्रेम कुमार पटेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र पटेल ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें