news-details

सरायपाली : विकासखंड के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में साप्ताहिक मूल्यांकन का आयोजन

 सरायपालीः कलेक्टर महासमुन्द के निर्देशानुसार बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी सावंत सर, डीएमसी चंद्राकर कर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवनारायण दीवान एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में विकासखंड के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में साप्ताहिक मूल्यांकन का आयोजन किया गया। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजना बनाकर 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम के लिए रणनीति बनाई गई है।साप्ताहिक प्रथम मूल्यांकन में 36 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा दसवीं में 645 एवं कक्षा 12वीं में 570 विद्यार्थियों ने मूल्यांकन परीक्षा दिलाई।विद्यार्थियों ने भी इस प्रकार से मूल्यांकन होना चाहिए। जिससे विषय से संबंधित आने वाली कठिनाइयों का उपचारात्मक शिक्षण किया जा सके । सभी संस्था के प्राचार्य , व्याख्याता एवं शिक्षकों ने भी साप्ताहिक मूल्यांकन पर जोर देते हुए। बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें