news-details

सांकरा : 151 किलोग्राम गांजा की तस्करी करते महिला व पुरुष गिरफ्तार, पुलिस को देख कार को मार दी थी ठोकर.

सांकरा पुलिस ने ढाबाखार चौक में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 151 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है. जिसमे एक महिला और पुरुष शामिल है.

पुलिस ने बताया कि ढाबाखार चौक में वाहन चेकिंग के दौरान करीबन 12:00 बजे बसना की ओर से आ रही कार क्रमांक 23 BH 9019 C का चालक पुलिस को देखकर अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जा रही ट्रक को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिसपर पुलिस ने क्षतिगस्त वाहन क्रमांक 23 BH 9019 C के पास जाकर देखा तो उसमें एक व्यक्ति एवं एक महिला सवार थे जिन्हे बाहर निकालकर उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम बाटाकृष्णा सतपथी पिता कृतिवास सतपथी उम्र 47 साल जिला बालेसोर उडिसा तथा अर्चना पति राजेश अहिरवार उम्र 23 साल निवासी जिला सागर मध्यप्रदेश बताये.

पुलिस ने बताया कि पुछताछ करने पर वाहन के अंदर ट्राली बैग एवं प्लास्टिक बैग में गांजा होना बताये तब पुलिस ने वाहन ग्रेंड विटारा क्रमांक 23 BH 9019 C का तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान वाहन के अंदर दो नीले रंग के ट्राली बैग एवं 04 प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक झिल्ली में पैकेट मिला जो कुल गांजा 151.100 किलाग्राम होना पाया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद गांजा कुल 151.100 किलोग्राम प्रयुक्त वाहन कार ग्रेन विटारा क्रमांक 23 BH 9019 C व नगदी रकम 20,000 रुपये तथा मोबाईल 02 नग सीम लगा हुआ को जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों बाटाकृष्णा सतपथी एवं अर्चना अहिरवार को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 20(b) NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें