news-details

सांकरा : खेत में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की कार्यवाही, 120 लीटर शराब जप्त, दो गिरफ्तार एक फरार.

सांकरा पुलिस ने 14 जुलाई 2024 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम अंसुला के एक खेत में अवैध शराब की कार्यवाही करते हुए भारी मात्र में महुआ शराब के साथ महुआ शराब बानाने का सामान भी जप्त किया है, पुलिस ने आरोपीयों के पास से कुल 120 लीटर महुआ शराब कीमत 24 हजार रुपये जप्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. जबकि कार्यवाही के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया.  

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम अंसुला में घुरऊ निषाद के खेत में तीन लोग अवैध शराब ब्रिकी कर रहे है, सूचना पर पुलिस ने ग्राम अंसुला घुरऊ निषाद के खेत में अवैध शराब रेड कार्यवाही किया जहाँ मौके पर रामप्रसाद मांझी पिता सहदेव मांझी उम्र 35 साल, शिवशंकर मांझी पिता बहादुर मांझी उम्र 43 साल, निवासी गोपालपुर थाना पिथौरा पकडे गए, तथा घुरुऊ निषाद पिता लखन निषाद उम्र 35 साल निवासी अंसुला थाना सांकरा जो कि मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपीयों ने शराब रखना व बेचना कबूल किया जिसपर मौके पर से पुलिस ने दो नीले रंग की 100 लीटर क्षमता वाली ड्रम में 55-55 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब, दो सफेद प्लास्टिक झिल्ली में 5-5 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब कुल जुमला 120 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब किमती 24000 रुपये, 7 नग नीले रंग की पुरानी इस्तेमाली 200 लीटर क्षमता वाली खाली प्लास्टिक ड्रम किमती 3500 रुपये, दो नग पुरानी इस्तेमाली गैस टंकी किमती 2000 रुपये, दो नग पुरानी इस्तेमाली गैस चूल्हा किमती 3000 रुपये कुल जुमला किमती 32500 रुपये जप्त किया.




अन्य सम्बंधित खबरें