news-details

खल्लारी : जंगल में 6 जुआड़ीयों को पुलिस ने पकड़ा, 1.1 लाख रुपये की नगदी, 5 मोबाइल, 13 मोटरसायकल और 2 कार जप्त.

खल्लारी पुलिस ने 16 जुलाई 2024 को मुखबिर की सुचना पर चंडी मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक जंगल में 6 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा है, जिनके पास से पुलिस ने कुल 1.115 लाख रुपये की नगदी, 5 मोबाइल, 13 मोटरसायकल और 2 कार जप्त किया है.

पुलिस ने बताया कि बाहरा से चंडी मंदिर जाने वाले मार्ग पर जंगल में कुछ व्यक्तियों के विभिन्न मोटरसायकल तथा चार पहिया वाहन से अवैध रूप से जुआ खेलने की मुखबिर से सूचना मिलने पर मुखबिर के बताये स्थान, जंगल में चारो ओर से घेराबंदी कर विडियोग्राफी करते घटनास्थल की ओर बढने से कुछ मोटरसायकल, रोड किनारे दिखाई दिए तथा उक्त स्थान से जंगल के अंदर कुछ दुरी और बढने पर कुछ व्यक्ति झुंड बनाकर बैठे दिखे, जहाँ पुलिस ने संदेह पर रेड कार्यवाही किया.

पुलिस ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुछ व्यक्ति ताश के 52 पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये तथा मौके से कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये. पकड़े गये जुआड़ीयान में  अरूण कुमार साहू पिता बोधीराम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 5  फिंगेश्वर जिला गरियाबंद,  महेन्द्र कुमार पिता ईतवारी साहू उम्र 40 वर्ष साकिन निवासी कुरूद जिला धमतरी,  जितेन्द्र कुमार पिता रमेश कुमार सिंधी उम्र 32 वर्ष निवासी रायपुरा महादेव घाट इन्द्रप्रस्थ कालोनी रायपुर,  बृजलाल मौर्य पिता रमापति मौर्य उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 24  वैशालीनगर भिलाई, रमेश टोडर पिता टेपचंद टोडर उम्र 19 साल निवासी तर्री जिला रायपुर तथा शुभम सोरी पिता बृजलाल सोरी उम्र 24 साल निवासी नयापारा जिला रायपुर की पृथक-पृथक तलाशी ली गयी जिसमें आरोपियों से कुल 1.115 लाख रुपये की नगदी रकम, 05 नग मोबाइल कीमत 31 हजार, 13 नग मोटरसायकल कीमत 3.9 लाख और 2 कार कीमत 17 लाख रुपये जुमला कीमती 22,32,580/- रू को आरोपीगण के संयुक्तरूप से पेश करने पर जप्त कर आरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम का घटित करना पाये जाने पर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें