news-details

सरायपाली : महासमुंद जिले में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, एस.एम.सी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर एवं सुन्नी मुस्लिम जमात, सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान में महासमुंद जिले के सरायपाली में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन 21 जुलाई 2024, रविवार को अग्रवाल धर्मशाला, सरायपाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।

शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अखिल जैन (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. सौरभ धरे (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. संजय कुमार अग्रवाल (पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ) और डॉ. योगेश राज सिंह (हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में हृदय रोग, पेट रोग, लिवर, हड्डी रोग, अस्थि रोग, हर्निया, पाइल्स, पित्त थैली की पथरी जैसी बीमारियों पर विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध होगा।

नि:शुल्क उपलब्ध सेवाओं में परामर्श, बी.पी./शुगर जांच, ई.सी.जी., लिपिड प्रोफाइल, एच.बी.ए.1 सी. की जांच शामिल हैं। शिविर में आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकेंगे।

इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक मोहसिन-ए-आज़म मिशन, सरायपाली हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से स्थापित किया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए अग्रिम पंजीकरण आवश्यक है, जिसके लिए दिए गए संपर्क नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है: 7489882113, 9977164777।

इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से महासमुंद जिले के लोगों को बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो उनके स्वास्थ्य स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध होगी।




अन्य सम्बंधित खबरें