news-details

सांकरा : स्कूल पढ़ने जा रहे बच्चे को कार ने मारी ठोकर.

सांकरा थाना अंतर्गत पेंड्रावन में स्कूल पढ़ने जा रहे के बच्चे को कार ने ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम सल्डीह निवासी रमेश साहू ने पुलिस को बताया कि 16 जुलाई 2024 को करीबन 09:15 बजे उसका पोता अंश साहू घर से मोहगांव स्कूल मारूती वेन से पढ़ने जा रहा था, और करीब 09:30 बजे पेंड्रावन में किराना दुकान में पेन खरीदने के लिए स्कूल वेन से उतर कर जा रहा था उसी समय भगतदेवरी तरफ से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्र. CG 04 NK 6365 का चालक सुनील नर्मदा ने अपने कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर बांया साईट से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है जिससे अंश साहू के मुंह, पैर, में चोट लगा है उसके बाद वह उसे स्वयं के साधन से अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लेकर आया और ईलाज कराया.

मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें