news-details

महासमुंद : गुरु पूर्णिमा समारोह एवं महर्षि विश्व शांति आंदोलन का 16वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

महर्षि विद्या मंदिर मचेवा महासमुंद में 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा समारोह एवं महर्षि विश्व शांति आंदोलन का 16 वास्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम कीकार्यक्रम की अध्यक्षता बी एल मिश्रा ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरती तिवारी तथा संस्था के प्राचार्य आरके तिवारी रहे.

सर्वप्रथम वैदिक परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्य अतिथि आरती तिवारी एवं बिल मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गुरु पूजन किया गया कार्यक्रम में पधारे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया साथ ही महर्षि विश्व शांति आंदोलन के सम्मानित सदस्यों ने समाज की सामूहिक चेतना मेंसकारात्मता लाने हेतु सामूहिक भावातीत ध्यान किया इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. उसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि विश्व शांति आंदोलन के अंतर्गत मनाई जा रहे श्री गुरु पूर्णिमा समारोह के परिचय से शुरू हुआ.

इस अवसर पर प्राचार्य आरके तिवारी ने परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के द्वारा स्थापित महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय की विशेषताओं पर प्रकाश डाला इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी ने अनवरत प्रयास किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने वैदिक गुरु परंपरा एवं वैदिक तकनीक से अपनी चेतना को जागृत कर अपने परिवार अपने समाज अपने देश एवं अपने विश्व परिवार को एक सुगठित एवं अनुशासित इकाई के रूप में परिवर्तित हो सके. कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर महासमुंद के विद्यार्थियों ने सूची पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती अनीता ग्वाल के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में शामिल समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपना योगदान दिया.
इस दौरान रेखा तिवारी, अनीता ग्वाल, संगीता वैष्णव, मोंगरा पांडा, सुभाष चंद्र पांडे ,संदीप शर्मा , गोविंद सिंह ठाकुर, रेखा चंद्राकर , मनीषा साहू, सविता साहू, किरण, काजल मिश्रा, रुक्मणी थोटे , पुष्पलता डड़सेना, निशिकांत , योगेश कुमार साहू एवं हिमांशु साहू तथा स्कूल के समस्त छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें