news-details

सांकरा : चारभांठा में अवैध शराब रेड कार्यवाही, महुआ शराब जप्त.

सांकरा पुलिस ने 20 जुलाई 2024 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम चारभांठा में अवैध शराब रेड कार्यवाही करते हुए एक आरोपी से करीब 3.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम चारभांठा में अपने घर के सामने अवैध महुआ शराब ब्रिकी करने वास्ते रखा है. सुचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम चारभांठा में अवैध शराब रेड कार्यवाही किया, जहाँ मौके पर उत्तर कुमार ग्वाल पिता फुल सिंह ग्वाल उम्र 48 साल निवासी चारभांठा के कब्जे से एक नग नीले रंग की 02.5 लीटर वाली स्प्राईड बाटल में 02.5 लीटर व 04 नग सफेद झिल्ली में 01 लीटर कुल 03.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 700 रूपये बरामद कर आरोपी का कृत्य धारा 34(1) (क) आबकारी एक्ट का अपराध पाये से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें