news-details

पिथौरा : बाड़ी में पेशाब करने से मना करने पर तीन लोगों ने की मारपीट

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनासिल्ली में बाड़ी में पेशाब करने से मना करने पर तीन लोगों ने अश्लील गाली गलौज कर मारपीट की. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम सोनासिल्ली निवासी राजेन्द्र कमार कुर्रे 20 जुलाई को शंकर यादव के दुकान में बैठा था. उसी समय गांव के राजेन्द्र यादव, शेखर यादव व उनके अन्य एक साथी वहां पर आये जिनकों राजेन्द्र ने घर के बाडी में पेशाब करने से मना किया तो तीनों ने तू क्या कर लेगा बोलते हुए अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट किये. 

मारपीट करने से राजेन्द्र के सिर, दाहिने हाथ पर चोट आई है. मारपीट को कनेश्वर सेन, संतराम कुर्रे देखे सुने एवं बीच बचाव किये.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी राजेन्द्र यादव , शेखर यादव व उनके अन्य एक साथी के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें