news-details

सरायपाली : प्राथमिक शाला तरपोंगी में EVM से किया गया बाल संसद का गठन

प्राथमिक शाला तरपोंगी में चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत ईवीएम मशीन की सहायता से चुनाव सम्पन्न कराया गया।शपथ लेते बाल संसद शासकीय प्राथमिक शाला तरपोंगी में शिक्षकों के नेतृत्व में पहली से पांचवीं तक के बच्चों की आम सभा में निर्वाचन द्वारा बाल संसद का गठन किया गया। इसके अलावा आपदा प्रबंधन समिति, स्वच्छता समिति व इको क्लब का गठन किया गया। बच्चों को विद्यालय के प्रधान पाठक गायत्री चंद्राकार,अमित कुमार उइके ने बताया कि बाल संसद विद्यालय के बच्चों का एक मंच है, जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा और अपने अधिकारों की बात खुलकर करते हैं। साथ ही साथ सभी बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। तत्पश्चात बच्चों की आम सभा में निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत ईवीएम की सहायता से चुनाव कराया गया।जिसमे बच्चो को नामांकन,प्रचार,पीठासीन अधिकारी,अधिकारी न.1,2,3 और अन्य प्रक्रिया जैसे स्याही लगाना,वोटिंग मशीन से मतदान करना आदि सभी प्रक्रिया को बताया गया। 

चुनाव उपरांत प्रधानमंत्री पायल यादव, उप प्रधानमंत्री हरीश यादव, स्वास्थमंत्री काव्य पटेल,शिक्षामंत्री पायल साहू,सांस्कृतिक मंत्री योगिता ध्रुव,खेलमंत्री मीत दीवान,स्वच्छता मंत्री देव निषाद,जलमंत्री हर्ष दीवान,पर्यावरण मंत्री मेनका ध्रुव,और सुरक्षा व जनसंपर्क मंत्री डेविड को शपथ दिलाई गई।इसी प्रकार इको क्लब का गठन किया गया। बाल संसद के कार्यों , दायित्व और अधिकारों की जानकारी दिया गया। इससे विद्यालय को सुव्यस्थित और सुचारू ढंग से संचालन में सहायता मिलेगी।साथ ही बच्चो के अंदर जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। Evm मशीन का निर्माण अमित कुमार उइके ने किया ।इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए और बच्चो को सभी ने उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।




अन्य सम्बंधित खबरें