news-details

महासमुंद : कॉम्प्लेक्स में लगे लाईट के उजाले में जुआ खेलते 6 गिरफ्तार.

महासमुंद पुलिस ने 22 जुलाई 2024 को मुखबिर की सुचना पर एक कॉम्प्लेक्स में लगे लाईट के उजाले में जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 32,060 रू. तथा 05 नग सक्रीन टच एवं 02 नग कीपैड मोबाईल जप्त किया गया है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम बम्हनी से नांदगांव जाने वाले रोड किनारे पुराणीक साहू के काम्लेक्स के सामने काम्पलेक्स में लगे लाईट के उजाले में 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है.

सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार मौके पर जाकर नांदगांव रोड किनारे पुराणीक साहू के काम्लेक्स के सामने ग्राम बम्हनी में जुआ रेड कार्यवाही किया, जहाँ कुछ जुआडियान काम्पलेक्स में लगे बिजली बल्ब के रोशनी में 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे, जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कृष्णकुमार साहू पिता जनक साहू उम्र 39 साल निवासी वार्ड नं 16 निसदा थाना आरंग जिला रायुपर के पास से 2000 रू. फड से 8060 रू. एवं एक काला रंग का वन प्लस कंपनी का सक्रीन टच मोबाईल कीमती करीब 5000 रू.

02. संतराम यादव पिता रामाधार उम्र 53 साल साकिन बम्हनी के पास से 700रू. फड से 6100रू एवं एक लावा कंपनी का कीपैड मोबाईल कीमती करीब 500रू.

03. कमल नारायण साहू पिता लखनलाल साहू उम्र 37 वर्ष साकिन चिंगरौद के पास से 1050रू फड से 2550रू एवं एक आसमानी कलर का विवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल कीमती करीब 2000रू.

04. राजेश साहू पिता शंकरलाल साहू उम्र 34 साल साकिन मुढेना थाना महासमुंद के पास से 1500रू फड से 2500रू. एवं एक सफेद रंग का एप्पल कंपनी का सक्रीन टच मोबाईल कीमती करीब 8000रू. तथा एक ओप्पो कंपनी का सक्रीन टच मोबाईल कीमती करीब 2000रू

05. विरेंद्र कुमार साहू पिता स्व नारद साहू उम्र 34 साल साकिन बम्हनी थाना महासमुंद के पास 800रू. एवं फड से 2800रू. तथा एक आसमानी रंग का आईटेल कंपनी का सक्रीन टच मोबाईल कीमती करीब 3000रू

06. चोवाराम साहू पिता स्व गोवर्धन साहू उम्र 54 साल साकिन बम्हनी थाना जिला महासमुन्द (छ0ग0) के पास 850रू फड से 3150रू एवं एक काले रंग आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाईल कीमती 500रू.

जुआडियानों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 32,060 रू. तथा 05 नग सक्रीन टच एवं 02 नग कीपैड मोबाईल की जुमला कीमती 21,000 रूपये कुल जुमला किमती 53,060 रूपये जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3,(2) छ0ग0 जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम का घटना घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें