news-details

एनएचएम कर्मीयों ने विधानसभा घेराव किया और मुख्यमंत्री  के नाम 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित 18 मांग को लेकर  ज्ञापन दिया गया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो दिवसीय ध्यानाकर्षण प्रदर्शन पर हैं, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित 18 बिंदु मांग के संबंध में हड़ताल पर तूता धारना स्थल रायपुर में जुटे हुए।


प्रदेश में डायरिया एवं डेंगू मलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से विभिन्न जिला-बीजापुर, नारायणपुर, दुर्ग, रायपुर, कवर्धा सहित विभिन्न जिला में लोग ग्रस्त एंव परेशान है, स्वास्थ्य विभाग लाचार है- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य के संविदा कर्मचारी हड़ताल के लिए मजबूर हैं।

 वर्तमान में डायरिया प्रकोप से आम जनता परेशान वही सरकार उक्त कर्मचारियों का कोई सुध नही ले रहा हैं।

जिला-अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर इसका सीधा प्रभाव देखने को मिल रहा है, जहां कई संस्थाएं लगभग बंद मिले। समस्त छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम एवं एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी लंबित 27% वेतन-वृद्धि एवं नियमितीकरण सहित 18 बिंदु मांग के संबंध में प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय ध्यान आकर्षण प्रदर्शन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है.


प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मेरी प्रदेश महामंत्रसचिव कौशलेश तिवारी प्रदेश संगठन रविशंकर दीक्षित,पूरन दास,संगीता ब्रम्हनोटिया, श्वेता सोनी,डॉ गौरव तिवारी,डॉ आर के दिवाकर ने सँयुक्त बयान जारी कर बताया महासमुंद जिला अध्यक्ष रामगोपाल खूंटे कि एनएचएम एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विगत 06 माह में वर्तमान सरकार को 24 बार से अधिक ज्ञापन एवं आवेदन-निवेदन दिया जा चुका है, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उक्त कर्मचारीयों में भारी रोश व्याप्त है। जिससे आंदोलन करने विवश हो गया हैं, ज्ञात होगी पिछले जुलाई 2023 में बजट सत्र के दौरान अनुपूरक बजट में 37000 संविदा कर्मचारियों के लिए 27% वेतन-वृद्धि प्रदान किया गया था, जिसके लिए 350 करोड़ का बजट आवंटन भी तत्कालीन सरकार द्वारा किया गया था, जिसका लाभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को 01 साल बाद भी नहीं मिल पाया है कर्मचारियों द्वारा बताया गया-कि उक्त वेतन वृद्धि लाभ स्वच्छता मिशन, मनरेगा, समग्र शिक्षा विभाग को मिल गया है जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के 16000 संविदा कर्मचारियों को 27% वेतन-वृद्धि अब तक आप्राप्त है.

विधानसभा घेराव में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी लग 10000 की संख्या में महिला कर्मी सहित उपस्थित थे।

जिसके कारण कर्मियों में भारी निराशा एवं रोश व्याप्त है, जिससे विवश होकर एनएचएम एवं एड्स नियंत्रण संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बड़ी संख्या में लोग रायपुर में ध्यान आकर्षण प्रदर्शन कर रहे हैं,

जिला अध्यक्ष रामगोपाल खूंटे द्वारा जानकारी दिया गया.महासमुंद जिला अध्यक्ष रामगोपाल खूंटे छ ग प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ जिला इकाई महासमुंद ब्लॉक अध्यक्ष डॉ शिम्पी गिरी सराईपाली, दुधेश पटेल बसना, मनीष भारद्वाज पिथौरा, आँसुईया कुर्रे बागबाहरा, डॉ हेमंत भार्गव तुमगांव महासमुंद, अर्चना तोमर जिला अस्पताल, नेहा चंद्राकर, मोहन प्रधान सीएचओ संघ कमला तांडी, डॉ बी एल मिश्रा आर एम ऐ संघ, एकेश्व शुक्ला, डॉ अरुणा अग्रवाल, डॉ देवेंद्र साहू, डॉ मधुराज देवांगन, उत्तम श्रीवास, डॉ निखिल गिरी गोस्वामी , संहिता ध्रुव, आजु वर्मा, तेजस राठौर, विजय भान, अनुपम मिश्रा, अनसुमन चंद्राकर, सलाहकार, सुरेन्द्र चंद्राकर, हेम सोनकर, ढोलचंद नायक, सीतल सिंह, जयकांत विश्वकर्मा खण्ड प्रबंधक और सी एच ओ संघ से हिरेन्द्र कर, परमेश्वर सेन, शामिल हुये




अन्य सम्बंधित खबरें