news-details

महासमुंद : साहब ! स्कूल जाने के लिए सड़क बनवा दो, मुख्यमंत्री से नौनिहालों की गुहार - भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू

महासमुंद : छात्राओं ने अपनी तकलीफ सुनाते हुए कहा कि स्कूल तक आने के लिए सड़क बहुत खराब है जगह-जगह खोखला हो गया पानी भरा है और बारिश होते ही यहां कीचड़ हो जाता है जिससे स्कूल आते - जाते समय साइकिल स्लिप होकर गिर जाती है.

ग्राम पंचायत अछोली से भोरिंग पहुंच मार्ग पर अब तक कलेक्टर व लोक निर्माण विभाग का ध्यान नहीं गया । भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू कहां ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने अवगत नहीं कराया.

कई बार आवेदन कलेक्टर से मिलने पर जल्द से जल्द काम चालू करने की बात कहीं थी लेकिन आज तक इस रोड को सुधारने का कोई प्रयास किसी ने नहीं किया। आलम यह है कि मजबूर होकर स्कूली बच्चों को इस सड़क में बने तालाब से गिरते-गिरते अपने स्कूल आवागमन करना पड़ता है । लेकिन इस सड़क के लिए अधिकारियों ने सड़क को सुधारने के लिए कोई ठोस प्रयास अभी तक नहीं किया गया है।लेकिन रोड की हालत इतनी दयनीय है कि बच्चों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इमोशनल अपील कर डाली |




अन्य सम्बंधित खबरें