news-details

शासकीय प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली में जूता-मोजा वितरण और न्यौता भोज का आयोजन

25 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली में दयालाल पटेल वेलनेस कोच जो लोगों को वजन कम करने एवं फिट रहने में मदद करते हैं तथा स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके द्वारा अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में न्योता भोज का आयोजन किया। इस उपलक्ष्य में दयालाल पटेल एवं उनके धर्म पत्नी हारावती पटेल, पुत्र रोशन पटेल एवं पुत्री कामिनी पटेल ने बच्चों को पोष्टिक आहार के साथ साथ जूता-मोजा एवं परिचय पत्र भी वितरित किया। बच्चे जूता मोजा पाकर खुशी से झूम उठे और प्रतिदिन स्कूल आने के लिए संकल्प लिया।

दयालाल पटेल ने पोष्टिक आहार के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को नियमित शाला आने और अच्छे से पढ़ने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने प्रति वर्ष अब स्कूल में ही अपना जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया।

इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य जे. के. बुडेक, संकुल समन्वयक श्रवण कुमार प्रधान, प्रधान पाठक किरण नेताम, सहायक शिक्षक राजेश प्रधान, कमलेश निराला और गणेश चौहान के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेणुका प्रधान, नीतू पटनायक सहायिका संजीता बेहेरा, लता ठाकुर, रसोइया जगमोति बाई, अन्नपूर्णा विशाल की उपस्थिति रही।

शाला परिवार ने दयालाल पटेल का आभार प्रकट करते हुए उन्हें लंबे जीवन जीने हेतु शुभकामनाएँ दी।




अन्य सम्बंधित खबरें