सांकरा : 6 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
सांकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भगतदेवरी से सल्डीह जाने का मार्ग शिशु मंदिर स्कूल के आगे रोड़ किनारे में अवैध महुआ शराब ब्रिकी करने के लिए रखे आरोपी को घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया. आरोपी से एक सफेद रंग की मटमैला झोला के अंदर रखे 50 पाउच झिल्ली प्रत्येक में 120 ML भरा हुआ हाथ भट्टी महुआ शराब जुमला 06 लीटर शराब बरामद किया गया तथा आरोपी अयोध्या निषाद पिता बंदन सिंह निषाद उम्र 34 साल निवासी लालमाटी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने धारा 34(2)-LCG के तहत कार्रवाई की है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें