news-details

पटेवा : झाड़ी में छुपाकर रखा था अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार

पटेवा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सुचना पर 24 जुलाई को पुलिस ग्राम बावनकेरा-मुंगईमाता रोड किनारे तालाब के पास पहुँची, जहाँ झुमुक रौतिया नामक व्यक्ति अैवध रूप से देशी महुआ शराब झाड़ी में छुपाकर विक्रय करने के लिये रखा था.

पुलिस ने उसके कब्जे से एक 2 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरकीन में करीबन 02लीटर एवं एक लीटर क्षमता वाली बीसलरी पानी बाटल में 01 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब जुमला 03 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 900 रूपये जप्त किया है.

आरोपी झुमुक रौतिया पिता कमल सिंह रौतिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड नं 07 रविदास नगर झलप के खिलाफ अपराध धारा 34(1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.




अन्य सम्बंधित खबरें