news-details

सरायपाली : शास.प्राथ.शाला सिरशोभा में विविधता में एकता का प्रदर्शन

शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में शिक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विरासत को उद्घाटित करते हुए लोकगीत और लोकनृत्य की विवेचना की गई।जिसमें सुआ,राऊत नाचा, गीत,पंडवानी,भोजली,करमा गीत,पंथी गीत,ददरिया,बांस गीत, सोहर गीत,लोरिक चंदा,जवांरा गीत,पंथी बांस गीत,बारहमासी गीत, आदि के बारे में बताया गया। जिसमें अपनी संस्कृति एवं परंपराओं और विभिन्न राज्यों की लोककला एवं संस्कृति, रहन-सहन से छात्र व समुदाय को परिचय कराया गया| विभिन्न जाति,धर्म, संप्रदाय के लोग निवास करने के बावजूद विविधता में एकता का प्रदर्शन किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों में बोली जाने वाली भाषा, पहनने वाली वेशभूषा, खान-पान,रहन- सहन आदि से भी परिचय करवाया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें