news-details

महासमुंद : मुख्यमंत्री से वेंटिलेटर, आईसीयू, और सिटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल महासमुंद को देने की मांग - भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू

महासमुंद : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू अपने पत्र के माध्यम से कहा सौ बिस्तरों से युक्त शासकीय जिला चिकित्सालय एक रेफर सेंटर बनकर रह गया है। हफ्ते भर में ही कई मरीजों को रेफर किया जा चुका है। जिला अस्पताल का लाभ ओपीडी में ही सामान्य बीमारी का इलाज कराकर ही लोग उठा पा रहे हैं। अधिक परेशानी होने या मामूली दुर्घटना के केस में भी मरीजों को रायपुर रेफर किया जा रहा है। अस्पताल की इस व्यवस्था को देखते हुए अब लोग यहां आने की बजाए प्राइवेट क्लीनिक का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं आर्थिक परेशानी को झेलते हुए। जिससे मरीजों के घर वालों को अपने घर, खेत बेचकर इलाज करवाना पड़ता है.

सप्ताह भर के अंदर ही कई मरीजों को जिला चिकित्सालय से रेफर किया गया है। डाक्टरों की मनमानी - जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डाक्टरों के अनदेखी व वेंटिलेटर, आईसीयू, और सिटी स्कैन मशीन की सुविधा ना होने के चलते यहां लाए गए कई मरीजों को अन्य शहरों मे रेफर करना पड़ रहा है, छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री विष्णु देव से वेंटिलेटर, आईसीयू, और सिटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल महासमुंद को देने की मांग किया|




अन्य सम्बंधित खबरें