सिंघोड़ा : ट्रक की ट्राली में गांजा रखकर परिवहन करते दो गिरफ्तार.
सिंघोड़ा पुलिस ने 29 जुलाई 2024 को मुखबिर की सुचना पर दो व्यक्तियों को एक ट्रक में अवैध रूप से गांजा ले जाते पकड़ा है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक गेरूआ कलर का टाटा ट्रक क्र0 MH 40 CD 9608 मे अवैध मादक गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया, जहाँ कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक गेरूआ कलर का टाटा ट्रक क्र0 MH 40 CD 9608 आया. जिसमे दो व्यक्ति सवार थे.
पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक की ट्राली में दो बोरियों के अंदर खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ 25- 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 50 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने से आरोपीगण जावेद खान पिता तव्क्कल हुसैन खान उम्र 55 साल निवासी व थाना पिली हवेली चौक कामठी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) तथा मोहम्मद मुमताज पिता मोहम्मद इजाज उम्र 50 साल निवासी व थाना वारिसपुरा मोहल्ला कामठी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) से 02 नग प्लास्टिक बोरियो में भरा तौल किया हुआ 25 - 25 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 50 किलोग्राम कीमती 750000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त वाहन एक गेरूआ कलर का टाटा ट्रक क्र0 MH 40 CD 9608 जिसका इंजन नंबर 3.3LNGD06FXX516178 चेचिस नंबर MAT563010N7F13712 कीमती 2000000 रूपये, एक नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल कीमती 7000 रूपये, नगदी रकम 2000 रूपये कुल जूमला कीमती 2759000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया.