news-details

आयुष्मान मित्र बनाने के नाम से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी आये पुलिस के गिरफ्त में

सारंगढ़.शहर में कुछ बेरोजगारों को स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्र बनने का ऑफर मिला था. विजय कुर्रे नामक युवक ने खुद को आयुष्मान भारत योजना का एरिया मैनेजर बताते हुए बेरोजगारों से संपर्क किया था. रेग्युलर जॉब बताकर नौकरी लगाने के एवज में बेरोजगारों से रुपए भी लिया गया था. इसकी जानकारी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जिले के नोडल अधिकारी शिव कुमार राठौर को हुई. जिसके बाद उन्होंने विजय कुर्रे से बेरोजगार बनकर संपर्क किया. जिसपर उसने 2 लाख रुपए एडवांस में मांगा.

शिव राठौर ने सोमवार को ठगी के बारे में रामपुर पुलिस को सूचना देकर विजय कुर्रे को डीएफओ कार्यालय में एडवांस रकम लेने को बुलाया. जहां वह अपने साथी कमलकांत लहरे के साथ पहुंचा और नौकरी देने का झांसा देते हुए रकम मांगने लगा. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ करने पर विजय कुर्रे ने खुद को बलौदा बाजार जिले के सरसींवा थाना अंतर्गत रामकोना निवासी बताया.

साथ ही अपने साथी कमलकांत (सारंगढ़), परमेश्वर निषाद (धमतरी) व वीरेंद्र प्रधान (महासमुंद) के साथ मिलकर आयुष्मान मित्र बनाने के नाम पर ठगी करना कबूल किया. पुलिस ने मौके पर मिले विजय कुर्रे व कमलकांत को मौके पर व दो अन्य आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उन्हें कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया.





अन्य सम्बंधित खबरें