news-details

गरियाबंद में दंतैल हाथी का उत्पात जारी, गांव में घुसकर तोड़ा घर, ग्रामीणों में दहशत

0 वन अमला व हाथी मित्र दल रखे हुई है नजर

गरियाबंद। गरियाबंद में पिछले एक हफ्ते से दंतैल हाथी ने डेरा जमाया हुआ है। दंतैल हाथी अब गांव में घुसकर उत्पात मचाया मचा रहा है, जिससे कि ग्रामीण काफी दहशत में हैं। जानकारी में मुताबिक हाथी ने फिंगेश्वर के जोगीडीपा में एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया है, इसके एक दिन पूर्व हाथी ने तौरेंगा व मुरमुरा गांव में भी उत्पात मचाया था। जिससे की हाथी के हमले से ग्रामीणों की जान बाल–बाल बची थी। हाथी की आमद और उसके उत्पात के चलते ग्रामीणों को रतजगा करने मजबूर होना पड़ रहा है।




मालूम हो कि चंदा दल से बिछड़कर यह दंतैल हाथी अकेले जंगल में विचरण कर रहा है। यह दंतैल हाथी अकेले होने से काफी आक्रामक भी है और यह कई लोगों की जान तक ले चुका है। इसके चलते वन विभाग और हाथी मित्र दल भी लगातार हाथी की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सतर्क रहने की अपील भी कर रही है। बताया जा रहा है की दंतैल हाथी महासमुंद जिले की ओर आगे बढ़ रहा है, 30 से अधिक गांव में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दंतैल हाथी धमतरी जिले से होते हुए गरियाबंद पहुंचा हुआ है, जो कि अब महासमुंद जिले की तरफ बढ़ रहा है। कहा जा रहा है कि दंतैल हाथी ने इसे अपना कारीडोर बना लिया है, जिससे की यहां लगातार हाथी की आमद बनी हुई है।






अन्य सम्बंधित खबरें