सांकरा : दारू बेचने के संबंध में रखी गई मिटिंग में हुआ विवाद, बीच-बचाव करने पहुंची महिला से मारपीट.
सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम चारभांठा में दारू बेचने के संबंध में रखी गई मिटिंग पर विवाद हो गया, जिसमे बीच बचाव करने पहुंची एक महिला से गाली गलौच कर मारपीट की गई. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम चारभांठा का निवासी शांता बाई ग्वाल ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त 2024 के शाम करीब 06:30 बजे गांव के लोग दारू बेचने के संबंध में मिटिंग रखे थे मिटिंग में उसका लड़का धनेश्वर ग्वाल को बुलाये थे, बुलाने के बाद उसके साथ बोध कुमार प्रधान, सुभाष साहू, रितेश प्रधान और राजेश साहू लोग विवाद कर रहे थे. विवाद को मैं सुनकर शांता बाई बीच-बचाव करने गयी तो चारों शांता को गाली गुप्तार कर मारपीट कर किये जिससे उसे चोट आई, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.